रायगढ़ | Ram Navami Program: रायगढ़ की आन, बान और शान कहे जाने वाली रामनवमीं शोभायात्रा इस वर्ष यादगार बनाने का पूरा प्रयास आयोजन समिति द्वारा किया गया । श्री रामनवमीं आयोजन समिति ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का पालन करते हुए 54 से अधिक समाज के सदस्य रामनवमीं में रामलला के जन्मोत्सव में शामिल हुए।
शहर के नटवर स्कूल मैदान में शोभायात्रा की शुरुआत में सवा लाख बत्ती का लखर बाती के बाद हुई। 54 से अधिक समाज के लोग शामिल बाजा गाजा के साथ शामिल हुए। सर्व समाज द्वारा शोभायात्रा में झांकी निकाली गई। जिसके लिए पहले ही पूरे शहर को झंडे और तोरण से सजाया गया है।
बाहुबली महादेव के साथ 6 अघोरियों का दल लोगों को बेहद पसंद आएगा। यही नहीं, महाराष्ट्र से तासा बैंड, पंजाब से गदका पार्टी, आदिवासी नृत्य, धमाल पार्टी, आर्केस्ट्रा और सबसे आकर्षण अयोध्या मन्दिर ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन की तगड़ी चाक चौकस व्यवस्था रही। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यवसायी एक मंच पर नजर आए।
रामनवमी शोभा यात्रा में रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी पूरी श्रद्धा के साथ शामिल होकर श्रीराम का जयकारा लगाते लोगों के बीच पहुंचे। रामनवमी उत्सव पर पूरे शहर में एकजुटता देखी गई कहीं भी किसी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई।