अंबिकापुर। स्वच्छता में सिरमौर अंबिकापुर शहर में चूहों का खुराफात अब बड़ी समस्या बन कर उभरी है। निजी संपत्तियों के अलावा शासकीय संपत्ति को चूहे नुकसान पहुंचा रहे हैं। आवासीय क्षेत्र में गोदाम और घरों, होटलों की खाद्य सामग्री खुली नालियों में फेंकने से बड़े आकार के चूहे गोदामों और नालियों के बगल में स्थाई ठिकाना बना रात को घरों में घुस रहे हैं। चूहों द्वारा मिट्टी खोदे जाने से कई जगहों पर नाली की दीवार गिरने के साथ पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। घरेलू सामानों के अलावा दुकानों, होटलों में लगे एयर कंडीशन, डीप फ्रीजर के तार कुतर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।
चूहों को पकड़ने जाली और गमयुक्त किट की बिक्री बढ़ गई है। जाली में पकड़े गए चूहों को लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर छोड़ रहे हैं। यह एक ऐसी समस्या बनकर सामने आ रही है जिसका कोई स्थायी समाधान भी नहीं है, लेकिन चूहों ने स्वच्छ शहर में रहने वाले लोगों के समक्ष परेशानी खड़ी कर दी है। खप्परपोश कच्चे मकान की दीवार में बड़े-बड़े छेद कर देने से गरीबों का आशियाना भी कमजोर हो रहा है। यह एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान शासकीय तौर पर नहीं हो सकता। चूहों की वजह से लोगों को तगड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
ऐसे चूहे दे रहे आर्थिक चोट
– लॉकडाउन की वजह से खरसिया रोड में एक बिरयानी सेंटर कई महीने से बंद था। बुधवार को संचालक ने शटर खोला तो पता चला कि चूहों ने दो एयरकंडीशनर और एक डीप फ्रीजर के सारे तार कुतर दिए है। मरम्मत में बड़ी राशि खर्च करने की तैयारी है।
– स्कूल रोड में एक कपड़े की दुकान लॉकडाउन के बाद खुली तो भीतर दुकान में महंगे रेडीमेड कपड़ों को चूहों ने कुतर दिया था। संचालक को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
– नवापारा के एक बड़े किराना व्यवसायी के यहां बिस्किट, साबुन और दूसरे महंगे सामानों को चूहे हर रोज नुकसान पहुंचा रहे।
– चूहों के कारण बाजार में असर।
– चूहों को पकड़ने पिंजरा और गमयुक्त किट की बिक्री में बढोत्तरी।
– चूहों द्वारा खाद्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचाने से किचन आलमारी की मांग बढ़ने से व्यवसाय बढ़ा।
– दुकान बंद करने से पहले हर रोज अधिकांश व्यवसायी चूहों को पकड़ने पिंजरा व गमयुक्त किट लगा रहे।
– शहर की व्यवस्था भी हो रही प्रभावित।
– शहर के नवापारा मोहल्ले में चूहों ने नाली के एक हिस्से में बड़ा गढ्ढा कर दिया जिससे कमजोर दीवार भरभराकर गिर गई और नाली जाम हो गई।
– बाबूपारा में चूहों द्वारा नाली की मिट्टी खोद देने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है।
– ट्रांसफार्मर में घुसे चूहों द्वारा तार कुतरने से बिजली बाधा की समस्या भी सामने आ रही है।
इन कारणों से बढ़े चूहे
– आवासीय क्षेत्र में गोदाम संचालन से चूहों को मिल रहा आसरा।
– आवासीय क्षेत्र में फल व किराना गोदाम।
– खाद्य सामग्रियों को नालियों में फेंक देने की वजह से।
– नालियों की सही तरीके से साफ- सफाई और कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण।