आज गरियाबंद जिले के पांडुका मंडल के शक्तिकेंद्र रानी परतेवा में विधानसभा प्रभारी योगी अग्रवाल व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष व शक्तिकेंद्र के चुनाव प्रभारी मनीष हरित के समक्ष ग्राम के सरपंच श्रीमती केशरी ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल नेताम के साथ महिला समूह की कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी ने कहा कि आज इस क्षेत्र में सरपंच केशरी ध्रुव के प्रवेश से भाजपा को मजबूत करने में एवं नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाने में साथियों का सहयोग प्राप्त होगा । मोदी जी के नेतृत्व में देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की महिला नेतृत्व कर रही है। जिनसे प्रभावित होकर आज ग्राम की प्रथम महिला ने भाजपा प्रवेश किया है,, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज आदिवासी समाज के एक संवाहक का भाजपा के घर स्वागत हो रहा है। निश्चित रूप से आज मोदी जी के नेतृत्व में देश का हर वर्ग विकास को चुन रहा है,,आज देश के गांव गरीब किसान ,महिला , समाज के हर समुदाय की सुरक्षा और विकास भाजपा के नेता मोदी जी के साथ देख रहे है,,आज भाजपा कांग्रेस मुक्त बूथ की ओर बढ़ रही है जिसमे सरपंच का साथ निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होगा।
लोकसभा चुनाव में सभी मिलकर मोदी जी की सरकार बनाएंगे
ग्राम के सरपंच केशरी हेमलाल नेताम ने कहा है कि,, आज मोदी जी की गारंटी हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है,,और राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में समाज उत्साहित है,,भाजपा वह पार्टी है जो कहती है वो करती है. इस सबको देखकर आज भाजपा में प्रवेश किया है,,और लोकसभा चुनाव में सभी मिलकर मोदी जी की सरकार बनाएंगे। चुमेश्वरी ध्रुव, किरण बघेल,गायत्री ठाकुर,यज्ञ वल निषाद, नरेश साहू,परमेश्वर साहू,दुर्गेश्व विश्वकर्मा, योगेश साहू, श्यामकुमारी दीवान, झानेश्वरी साहू, ने भाजपा प्रवेश किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, शक्तिकेंद्र संयोजक सोमन यदु, पंकज निर्मलकर, रमन नामदेव, हीरागिरी गोस्वामी, भानुप्रताप साहू,टंकेश्वर सिन्हा,चेतन यादव,सनोश सिन्हा,सोनुगिरी गोस्वामी, भुनेश्वर साहू,पोखन यादव, एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबर नागेश तिवारी