रायपुर। टिकरापारा में नंदी चौक के पास लगने वाले सब्जी बाजार को हटाया जाएगा। यहां अधिकतर लोग सब्जी की दुकानदारी करते हैं, लेकिन इलाके के आसपास आबादी बढ़ने से यहां यातायात का दबाव बढ़ने लगा है। ऐसे में यहां भारी जाम लगता है। इसे संज्ञान में लेते हुए महापौर एजाज ढेबर गुरुवार को जोन छह के कमिश्नर दिनेश कोसरिया के साथ बाजार का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तत्काल यहां से सड़क पर दुकान लगाने वालों को सब्जी बाजार में विस्थापित कराने के निर्देश दिए। वहां दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए चबूतरे दिए जाएंगे।
ALSO READ : फर्जी अंकसूची लगाकर 12 साल से नौकरी कर रहा था शिक्षक… पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान जलविभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग और वार्ड पार्षद चंद्रपाल धनगर समेत राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे। यहां लगने वाले जाम के चलते जल्द ही जोन कमिश्नर को सड़क के किनारे लगने वाले बाजार के भौतिक सर्वे कार्य को पूरा करने को कहा। यहां करीब 54 व्यापारियों को शीघ्र ही सब्जी मार्केट में चबूतरा आवंटित करने के लिए योजना बनाने को कहा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन छोटे व्यापारियों के हितों पर कोई आंच नहीं आने देने की भी चेतावनी दी।