रायपुर। कोकीन तस्करी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल हो गई है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। राजधानी में कोकीन तस्करी का खुलासा होने के बाद आरोपित मोबाइल बंदकर फरार हो गए थे। रायपुर पुलिस की टीम कुछ लोगों को पड़ोसी राज्यों से गिरफ्तार कर लाई है। कोतवाली पुलिस ने इन लोगों से गुरुवार को दिन भर पूछताछ की, जिसमें कई अहम तथ्य सामने आए हैं। हिरासत में लिए गए लोगों में कुछ बिलासपुर और रायपुर में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। रायपुर पुलिस शुक्रवार को ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा करेगी। अधिकारियों का कहना है कि अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस कोकीन मामले में नतीजे तक पहुंच गई है।
ALSO READ : CORONA BREAKING : प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… आज मिले कुल 2873 नए संक्रमित… राजधानी में आई कमी… 8 की मौत… इन जिलों से मिले इतने मरीज
ज्ञात हो कि पालिटेनिक कालेज बैरन बाजार के सामने कोकीन बेचने के फिराक में पंचशीलनगर के श्रेयांस झाबक (36) और मेन रोड कोटा निवासी विकास बंछोर (40) को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। तलाशी लेने पर विकास के पास से 10 ग्राम और श्रेयांस के पास से सात ग्राम कोकीन जब्त किया गया था। उसके बाद से कोतवाली पुलिस आरोपितों से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वे पिछले पांच साल से राजधानी में कोकिन की सप्लाई कर रहे थे। तस्करों के पकड़े जाने के बाद इनसे जुड़े आरोपित मोबाइल बंद करके फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों की मानें, तो कुछ आरोपितों ने उत्तर-प्रदेश जाकर अपना मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस की टीम ने वहां जाकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
ALSO READ : BIG BREAKING : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे, 74 साल की उम्र में दिल्ली में निधन
पुलिस की हिरासत में लिए गए आरोपित रसूखदार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से कुछ रायपुर और बिलासपुर के रसूखदार लोग शामिल हैं। सूत्रों की मानें, तो ड्रग डीलर कोकीन की ग्रुप डीलिंग करते थे। इसमें से ज्यादातर कोकीन की आपूर्ति बर्थडे पार्टी और आउटर टूर में की जाती थी।