रायपुर। राजधानी के भाठागांव इलाके में स्थित तालाब में एक युवक की लाश आज सुबह मिली। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है, आसपास लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन युवक के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि बीते शाम कुछ युवक भाठागांव के आछी तालाब के आसपास देखे गए, इसके बाद मस्ती में नहाने लगे। नहाने के दौरान अचानक एक युवक डूब गया, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की, बल्कि मौके से भाग निकले। इसकी सूचना बीती शाम ही पुलिस को दे दी गई थी, जिसके बाद गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद आज एक बार फिर गोताखोरों ने तलाशी शुरू की, जिसमें काफी मशक्कत के बाद कामयाबी मिली।
लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लिहाजा माना जा रहा है कि युवक भाठागांव क्षेत्र का नहीं है। बहरहाल उसकी शिनाख्ती का प्रयास जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक कल दिनांक 08ध्10।20 को अपने कुछ साथियों के साथ भाठागांव के आछी तालाब पहुंचे थे। जहाँ सभी दोस्त एक साथ नहाने में तालाब में चले गए, इस दौरान यह एक युवक नहाते समय डूब गए, इस घटना के बाद बाकी साथी दोस्त वहां से बाग निकले। बीती शाम पुलिस टीम पहुंच कर युवक की तलाश की लेकिन उस दौरान पता नहीं, आज सुबह गोताघोर की टीम ने युवक की बॉडी को बाहर निकाली, अभी तक युवक की पहचान नही हो पाई है, छानबीन जारी है।