T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया का चयन होने वाला है, बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके हैं आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी जाएगी. इन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : अगले T20 वर्ल्ड कप में नजर आएगी नई टीम, रोहित, विराट की हो सकती है छुट्टी
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 43.29 की एवरेज से 303 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने 8 मैचों में 63.17 की एवरेज से 379 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़कर वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा पेश कर दिया है.
T20 World Cup 2024:दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. अब तक इस सीजन जसप्रीत बुमराह की गेंदों के आगे विपक्षी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं. जसप्रीत बुमराह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. साथ ही रवीन्द्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मुश्किल हालात में अच्छी पारी खेली. साथ ही शिवम दुबे ((Shivam Dubey), रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं. इन बल्लेबाजों का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है.