छत्तीसगढ़ | Viral Video: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान की तैयारी भी अब पूरी हो गई है. कल 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले प्रचार-प्रसार का अनोखा तरीका देखने को मिला सभी पार्टियां प्रचार- प्रसार में जोर-शोरों से जुटी हुई थी. और अपने समर्थन में मतदाताओं के पास पहुंचकर वोट मांग रहे थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फल बेचने वाली महिला फल की दुकान में खड़ी होकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रही है.
वीडियो में यह कहती नजर आ रही है कि ₹20 पाव में सेव ले जाओ और कमल फूल में बटन दबाओ, इसके अलावा वह यह भी कह रही है कि ₹10 पाव में केले ले जाओ और और पांच नंबर में बटन दबाकर कमल को ज़िताओ,
बहरहाल वीडियो छत्तीसगढ़ के किस जिले का हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मगर यह सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस अनोखे वीडियो को देखकर लोगों के प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. और इस अनोखे वीडियो की चर्चाएं भी चारों तरफ हो रही है.
बहरहाल 26 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा। वही 7 मई को तीसरे चरण का मतदान और मतगणना 4 जून को होना है.