गरियाबंद/ महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मतदान दिवस के दिन 26 अप्रैल को गरियाबंद के सिविल लाइन स्थित मतदान केन्द्र क्रं. 271 किसानपारा एवं आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक-129, स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लघु वनोपज से सुसज्जित व सेल्फी जोन तैयार कर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। दोनों मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए विशेष वनोपज गिफ्ट हेम्पर बनाया गया है। इस मतदान केन्द्रों में मतदाता किसी भी वर्ग के हो जैसे – महिला, पुरूष, युवा, दिव्यांग, प्रौढ़ में से जो पहले मतदान करेगा, तो उन्हें 1-1 गिफ्ट हेम्पर दिया जायेगा। साथ ही युवा एवं युवती को एक-एक गिफ्ट हेम्पर, प्रौढ़ वर्ग में सबसे अधिक उम्र के पुरूष एवं महिला को एक-एक गिफ्ट हेम्पर, तथा दिव्यांग वर्ग में प्रथम मतदान करने वाले दिव्यांग को एक गिफ्ट हेम्पर प्रदान किया जायेगा।