आज आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
आरसीबी की ओर से विराट कोहली और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी का तीसरा विकेट 130 के स्कोर पर गिरा। रजत पाटीदार ने 50 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान फाफ डुप्लेसी 25 और विल जैक्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। एसआरएच ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया है। आरसीबी और एसआरएच के बल्लेबाज एक बार फिर धूम-धड़ाका कर सकते हैं। एसआरएच और आरसीबी की मौजूदा सीजन में जब 15 अप्रैल को भिड़ंत हुई, तब रनों का पहाड़ खड़ा हुआ था। हैदराबाद ने 287/3 का स्कोर बनाकर 25 रन से विजयी परचम फहराया था। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
विराट कोहली-डुप्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड।