रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है, तो दूसरी तरफ राजनीतिक तलवारबाजी भी जारी है। चर्चा है कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डाॅ. रेणु जोगी ने कांग्रेस को मरवाही सीट जोगी परिवार के लिए छोड़े जाने की बात कही थी। साथ ही जाति प्रमाण पत्र के बहाने जोगी परिवार को चुनाव से बेदखल करने की कोशिश किए जाने की शिकायत भी की थी।
आज उसी बात पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जेसीसीजे की रेणू जोगी पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस जोगी परिवार के लिए सीट क्यों छोड़ेगी? उन्होने कहा कि रेणु जोगी अपनी तुलना सोनिया गांधी से न करें, वे सोनिया से अपनी तुलना करें यह शोभा नहीं देता। साथ ही मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सोनिया पर बोलने का अधिकार जोगी परिवार को नहीं है। इधर, रेणू जोगी ने कहा है कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि जोगी परिवार चुनाव लड़े, उन्होने कहा है कि हमे सरकार की नियत और मंशा पर शक है।