देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
महाराष्ट्र में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 48 पैसे महंगा हुआ है. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 88.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 106.06 रुपये और डीजल 92.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.