राष्ट्रीय बैंकों से सैकड़ों करोड़ रुपए का कर्ज लेने के बाद उसे अपनों के खातों में ट्रांसफर करके बैंकों को धोखा देने के आरोप में हैदराबाद नरसापुरम के सांसद कनुमूरु रघुराम कृष्णमराजू के आवासों, कंपनियों और कार्यालयों पर सीबीआई की विशेष टीम ने छापेमारी की। आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, मुंबई सहित अन्य क्षेत्रों में सांसद और उनकी कंपनियों के डायरेक्टर्स से जुड़े अड्डों पर दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने एकसाथ छापेमारी की। सुबह 6 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया।
पंजाब नेशनल बैंक, उसके संबद्ध बैंकों से इंड-भारत थर्मल पॉवर के नाम पर लिया गया 826.17 करोड़ रुपए ऋण का दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हुए ब्याज का भुगतान नहीं करके बैंकों को धोखा देना, ऋण के एवज में गिरवी रखी गईं जमीनें चोरी-छिपे बेच देना, कोयला आपूर्ति में 95 फीसदी गिरावट का हवाला देते हुए उसे जला दिए जाने के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।