रायपुर । मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। सभी को वोट देने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद के प्रधान मंत्री के लिए वोट कर सकते हैं। मतदान करके, आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं। मतदान करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आप किसी कानून को तभी निरस्त कर सकते हैं जब अधिकांश नागरिक उससे सहमत हों।
इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह आज रायपुर लोकसभा में होम वोटिंग के लिए “होम वोटिंग मतदान रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम देवेन्द्र पटेल, पोस्टल बैलेट एवम होम वोटिंग के नोडल अधिकारी बृजेश क्षत्रिय अन्य अधिकारी उपस्थित है।