नागेश तिवारी.फिंगेश्वर। Fingeshwar News : बेटा जब परीक्षा में फस्ट आया तो पिता इतना खुश हो गया कि शिक्षकों के सम्मान करने स्कूल पहुंच कर डिजिटल शिक्षा को प्रमोट करने स्मार्ट टीवी गिफ्ट कर दिया। हम कोई प्राइवेट स्कूल की चर्चा नही कर रहे है, बल्कि एक सरकारी स्कूल की बात कर रहे है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : फर्जी मार्कशीट और झूठे दस्तावेज लगाकर 10वी फेल शख्स ने ली थी अनुकंपा नियुक्ति, अब बीएसपी कर्मचारी गिरफ्तार
दरअसल, फिंगेश्वर निवासी उत्तम साहू का बेटा नारायण साहू शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल फिंगेश्वर में कक्षा तीसरी के वार्षिक परीक्षा में A ग्रेड से पास होकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह बात जब पिता उत्तम साहू को पता चला तो पिता खुशी से झूम उठा और स्कूल पहुंच कर अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्कूल में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने 32 इंच का टीवी भेंट किया।
स्कूल को मिल गया गिफ्ट
अधिकांश पालक परीक्षा में पास होने पर खुशी में अपने बच्चों को गिफ्ट देते है या बच्चे को परीक्षा से पहले दिए वादे को पूरा करते है, पर नारायण के पिता ने बेटे के अच्छे अंक से पास होने पर बेटे की ख़्वाइस तो पूरा करेंगे ही पर सब से पहले पिता ने स्कूल में जाकर शिक्षको को पहले धन्यवाद कहा और 32 इंच का टीवी देकर समानित किया। बात कक्षा तीसरी की नही है बल्कि एक पिता की शिक्षा और शिक्षको के प्रति सोच की है।
शिक्षकों का बढ़ाया हौसला
नारायण के पिता ने बताया कि नारायण स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दूसरी और अब तीसरी में लगातार प्रथम आया है, नारायण बड़ा होकर सैनिक बनना चाहता है इसके पीछे बच्चे की पढ़ाई में मेहनत और लगन तो है ही लेकिन इसके पीछे शिक्षको का सब से महत्वपूर्ण योगदान है। उत्तम ने कहा की लोग अक्सर सरकारी स्कूल में पढ़ाई को लेकर कई तरह से सवाल उठाते है जो कही हद तक सही रहता है, लेकिन आज भी ऐसे शिक्षक है जो सरकारी स्कूल में बच्चो को उच्च शिक्षा देने लगन से पढ़ाई करवाते है, ऐसे शिक्षको का मनोबल बढ़ना चाहिए ताकि शिक्षा का स्तर और ऊपर उठ सके और पालकों और शिक्षकों के बीच शिक्षा को लेकर भरोशा मजबूत बन सके।
CG NEWS : नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, शरीर में लगे कीड़े, जांच में जुटी पुलिस