राजिम। RAJIM NEWS : साईं पीकरी धाम के प्रमुख सूत्रधार स्वर्ग हनुमत सिंह ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट कर साईं पीकरी धाम को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण साई पीकरी ग्राम टेका में उपस्थित हुए, इस दौरान चर्चा कर अपनी बात मीडिया के माध्यम से सभी साईं भक्त और छत्तीसगढ़ सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की।
ग्राम के सभी ग्रामवासी एकत्रित होकर साई पीकरी धाम जो पूर्वजों के समय से ग्राम देवता के रूप में पूजा जा रहा है, जो प्राचीन समय से साई पीकरी और स्थापित देवता के रूप में स्थापित है, जिसका किसी को पता नहीं है और पूरे भारत में टेका और शिर्डी के अलावा साई बाबा का कहीं कोई प्राचीन स्थान नहीं है, इसलिए ऐसे प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को का विस्तार होना अति आवश्यक है, जिसकी और आज तक जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिए, साईं पीकरी धाम के प्रमुख सेवक ट्रस्टी और साईं सेवा संस्थान राजिम के प्रमुख मोहन ठाकुर ने शिरडी साईं ग्लोबल फाउंडेशन और साईभक्तों के माध्यम से देश-विदेश तक साईं पीकरी की चर्चा प्रसारित किया है और इसके संबंध में समय समय में जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करते मगर आजतक किसी ने कोई खबर नहीं ली। साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने सभी ग्राम वासी ने एक स्वर में अपनी बात रखी है और उक्त मांग को पूरा कराने का शंखनाद किया।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रमुख दुर्गा सिंह ठाकुर, योगेंद्र सिंह ठाकुर, चुनु लाल साहू, दुवेंद्र सिंह ठाकुर होरीलाल साहू ज.प. सदस्य, ठाकुर राम सरपंच, भूषण साहू उप सरपंच, तुलाराम विश्वकर्मा रेमण सिंह (बैगा ), माखन साहू पुरुषोत्तम ध्रुव, पवन साहू प्यारे साहू टोमन साहू, झामु साहू, कमल साहू, पीलू राम विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह, नारायण साहू आदु साहू और हुमन साहु और बहुत अधिक संख्या में माताएं बहनें उपस्थित थे ।