कोरबा। CG BREAKNG : लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में खास तौर पर कांग्रेस में अजीब स्थिति बनी हुई है। उसके पदाधिकारी का लगातार टूट कर भाजपा में जाना जारी है। ब्यूरोक्रेसी से जुड़े हुए कई पूर्व अधिकारी भी भाजपा में जा रहे हैं। इसी बीच भारतीय वन्य सेवा के पूर्व अधिकारी और राज्य के पीसीसीएफ (PCCF) रहे राकेश चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- भाजपा को जिताओ, गांवों की चिंता प्रधानमंत्री करेंगे, खड़गे और राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ
बता दें कटघोरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा में राकेश चतुर्वेदी (Rakesh Chaturvedi joins BJP) ने भाजपा में प्रवेश किया है। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी और लखनलाल देवांगन समेत भाजपा के बड़े नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
जानिए कौन हैं राकेश चतुर्वेदी (Rakesh Chaturvedi joins BJP)
भारतीय वन्य सेवा के सेवानिवृत्त अफसर राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी रह चुके हैं। 1985 बैच के IFS अफसर रहे राकेश चतुर्वेदी 2022 सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद छत्तीगसढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था।