BIG BREAKING : झारखण्ड कांग्रेस का X अकाउंट सस्पेंड (Congress’s X account suspended) कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डीप फेक वीडियो (Amit Shah’s deepfake video case) शेयर करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है.
बता दें इससे पहले झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच के सिलसिले में दो मई को तलब किया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ से 28 अप्रैल को इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.
राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स’ (आईएफएसओ) कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. इस पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस से मंगलवार को मुझे नोटिस मिला. लेकिन यह मेरी समझ से परे है कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है. यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है. ’’