रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन समेत यात्रियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि ट्रेन में बम होने की खबर झूठी निकली ।
read more : CG WEATHER UPDATE:सावधान :आसमान से बरस रही ‘आग’ हीट वेव और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी
बता दे इस अफवाह के बाद सब यही सोच रहे थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि अचानक जीआरपी , सिटी पुलिस और आरपीएफ पुलिस समेत बम स्क्वायड अचानक प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी झेलम एक्सप्रेस को चारों तरफ से पुलिस ने चेक करना शुरू कर दिया, दरअसल में कहानी ये है की इटारसी की तरफ से आ रही झेलम एक्सप्रेस के S9 बोगी में एक व्यक्ति ने टिकट चेक करने वाले टीटीई को जानकारी दी की ट्रेन में बम है और इस बात की जानकारी जैसे ही टीटीई और यात्रियों को मिली ट्रेन में हड़कंप मच गया तुरंत टीटीई ने कंट्रोल को ये मैसेज कर दिया । यहां पर पुलिस भी अलर्ट हो गई।
अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति हिरासत में
हबीबगंज थाने की पुलिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की पुलिस जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस समेत बम स्कोर्ड प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन के आने से पहले ही तैनात हो गए। ट्रेन के आते ही पूरी बोगियों को चेक किया गया। हालांकि ट्रेन के अंदर किसी भी तरह का बम या फिर कोई ऐसी चीज नहीं मिली जो संदेह स्पाद हो हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को जरूर हिरासत में ले लिया जिस व्यक्ति ने ट्रेन में इस तरह की अफवाह फैलाई थी । हालांकि वह व्यक्ति कहां से आ रहा था , कहां जा रहा था और उसने इस तरह की जानकारी यात्रियों समेत टीटीई को क्यों दी इसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है ।