छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है.जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.7 लोकसभा क्षेत्र में कुल 58 विधानसभाएं हैं.जहां 7887 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग करवाई जाएगी.
इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है. इसमें से पुरुष वोटर 49.7 करोड़ और महिला मतदाता की संख्या 47.1 करोड़ है. 18-19 साल के 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करने वाले हैं. 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता है, तो वहीं 19.1 लाख मतदाता सेना से जुड़े हैं. 82 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. 2.18 लाख मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के है. वहीं 19.74 करोड़ युवा मतदाता हैं और 48 हजार मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.
रायपुर शहर में 6 लाख से ज्यादा लोग वोट नहीं करते
रायपुर शहर में 6 लाख से ज्यादा लोग वोट नहीं करते हैं। जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं से 7 मई को रायपुर लोकसभा में मतदान करने की अपील कर रहा है। अब शहर के चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर बता रहा है ताकि लोग घरों से निकले और देश में सशक्त सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।