बेमेतरा | Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव जीतने बीजेपी पार्टी अपनी अंतिम चरण की तैयारी में हैं. वही छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार दौरा कर रहे हैं. और आम जनता को रिचार्ज करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में नवागढ़ विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पुराने अंदाज में नजर आए. जनसभा को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार किया. पांच सालों तक राज्य में विकास का काम ठप रहा. सीएम ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि सट्टा और महादेव एफ में पुरानी सरकार लिप्त रही. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है.
READ MORE :Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा, BJP में हुए शामिल
आगे साय ने कहा कि ”कांग्रेस है डूबता हुआ जहां, नेता भी नहीं हैं उनके यहां सुरक्षित”, साय ने कहा कि झूठ बोलकर 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई. सत्ता में आते ही लूट खसोट का खेल शुरु कर दिया. महादेव सट्टा एप के जरिए जनता का पैसा लूटा. जनता ने कांग्रेस को सच को जान लिया और 2023 में सत्ता की गद्दी से उतार फेंका. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में हमने जो भी वादे जनता से किए उसे पूरे कर रहे हैं. राम मंदिर का जो सपना सालों से अधूरा था उसे पूरा किया. सीएम ने दावा किया कि मोदी की सरकार में एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर भी देश का हिस्सा होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी विष्णु देव साय जमकर बरसे, साय ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र असली जुमला है.
वही विष्णु देव साय ने कहा कि ”कांग्रेस के नेता तो अपना घर तक नहीं संभाल पा रहे है, देश क्या संभालेंगे. कांग्रेस के भीतर हालात ये हैं कि उनके नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ कांग्रेसी नेता दुर्व्यवहार करते हैं. भूूपेश बघेल जी की भाभी बीजेपी में शामिल हो गईं. जब कांग्रेस अपना घर नहीं देख पा रही, नहीं संभाल पा रही है तो पार्टी तो डूबेगी ही. सीबीआई, आईटी और ईडी पर कोई दबाव नहीं है वो स्वतंत्र एजेंसियां है अपना काम कर रही हैं”. प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. ”छत्तीसगढ़ और देश में जो चुनावी माहौल है वो बीजेपी के पक्ष में है. कांग्रेस पार्टी के नेता भी ये सच जानते हैं. कांग्रेस पार्टी में भागमभाग मची है”.