मध्य प्रदेश | 3rd fhase election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल वोटिंग होगी। कल होने वाली वोटिंग के लिए आज मतदान सामग्री का वितरण किया गया । प्रदेश की 9 सीटों पर कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 वोटर्स मतदान करेंगे। पोलिंग दल सभी 9 लोकसभा की 20 हजार 456 मतदान केंद्रों के लिए आज रवाना हुए ।
राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में मतदान सामग्री वितरित करने के अलग-अलग काउंटर बनाए गए थी जंहा से मतदान दल सामग्री लेकर कर्मचारी दल रवाना हुए । भोपाल के हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग में काम करने वाली युवती को चुनाव ड्यूटी मिली हैं. जिनकी उम्र मात्र 18 साल की है और वो अपनी चुनावी ड्यूटी पर काम करने को लेकर उत्साहित है | मिली का कहना है की वे पहली बार चुनावी ड्यूटी पर जा रही है | भोपाल संसदीय सीट में 2097 मतदान केंद्र है।