हफीज़ खान. राजनांदगांव। Chhattisgarh News : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की टीम द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने एक बोलेरो से 11 लाख 80 हजार रूपये कैश बरामद किए है। संदेही वाहन चालक द्वारा रूपयों के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने रूपये जब्त कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : नशे के दो सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, 52 किलो गांजा जब्त
बता दें बीते रविवार को राजनांदगांव शहर के फरहद चौंक में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान यातायात पुलिस के साथ थाना लालबाग पुलिस की टीम ने तेलंगाना राज्य पासिंग बोलेरो से 11 लाख 80 हजार रूपये नगद बरामद किए। पुलिस द्वारा रूपयों के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक ने किसी प्रकार का दस्तावेज मौजूद नही होना बताया।
इस संबंध में लालबाग थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम के बताया कि नगदी रकम को जब्त कर लिया गया है और मामले की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान संपन्न होना है। राजनांदगांव की सीमावर्ती दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में मतदान को देखते हुए राजनांदगांव में भी संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस नगदी रकम को वाहन से बरामद किया है और रूपयों के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के चलते पुलिस में इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है।