रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा है। इस अकाउंट के माध्यम से पैसे की डिमांड की जा रही है। इस अकाउंट पर बकायदा मंत्री डहरिया के साथ चैटिंग हुई है, जिसमें मंत्री डहरिया 20 हजार रुपए की आवश्यकता बता रहे हैं। इसमें मंत्री डहरिया किसी राजेश के नाम का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि इसके पे-टीएम अकाउंट में ट्रांसफर करना है।
अब प्रदेश के कद्दावर मंत्री यदि अपने किसी परिचित से मामूली सी रकम डालने कहेंगे, तो भला कोई कैसे इंकार कर देगा। लेकिन इतने में बात समझ भी आ जाती है कि भला मंत्री जी को महज 20 हजार रुपए की क्या जरूरत पड़ गई। और यदि पड़ भी गई, तो विभागीय अधिकारियों को कहने मात्र पर काम हो जाएगा। बहरहाल यह बात तो साबित हो गई है कि मंत्री डहरिया के नाम का दुरूपयोग कर उगाही करने का प्रयास हुआ है।
इससे पहले भी प्रदेश के कई अधिकारियों और नेताओं के नाम की फर्जी आईडी बन चुकी है, और इसी तरह से पैसों की डिमांड होती रही है। बहरहाल मामला पुलिस के पास है।