MI vs SRH, IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया है। इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI ने 16 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक जड़ा।
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2024 Points Table : KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हुई MI, रोमांचक हुई Playoff की रेस
लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 31 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन (9), रोहित शर्मा (4) और नमन धीर डक पर आउट हुए थे।
सूर्यकुमार यादव ने पारी के 13वें ओवर में 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। फिर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर 51 गेंदों में शतक जड़ा था। सूर्या ने 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
मैंने बहुत समय बाद ऐसा किया है। मैंने 20 ओवर तक फील्डिंग किया और 18 ओवर तक बल्लेबाजी की, केवल थका हुआ हूं (चिंता की कोई बात नहीं है।) मैं बल्लेबाजी करने गया, मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। मैंने बस अपने समय का आनंद लिया। यह मुंबई स्कूल ऑफ आर्ट्स से है, वानखेड़े में बहुत क्रिकेट खेला है। जब गेंद ने सीम लेना बंद कर दिया तो मैंने अपने सभी शॉट खेले जिनका मैं नेट्स पर अभ्यास करता हूं। मुझे लगता है कि इरादा वही होता, मैं निश्चित रूप से उसी पैटर्न में खेलता हूं।’