दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का टारगेट दिया है. जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क(50), अभिषेक पोरेल(65), ट्रिस्टन स्टब्स(41) ने तूफानी पारी खेली है. 6 मई(सोमवार) को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 मैच नंबर 56 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बता दे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, फॉर्म से जूझ रहे ध्रुव जुरेल और हेटमायर को राजस्थान ने बाहर कर दिया हैं. दुबे और डोनोवन फरेरा अंदर हैं. वही, दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा और गुलबदीन नैब की टीम में वापसी हुई है. इसलिए आज गुलबदीन नैब और डोनोवन फरेरा के रूप में दो विदेशी आईपीएल डेब्यूटेंट हैं. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन जोड़े है. जिसमे राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट 1, संदीप शर्मा 1, रविचंद्रन अश्विन 3, युजवेंद्र चहल 1 को 1-1 विकेट मिला है.
यशस्वी जायसवाल आउट
राजस्थान को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा। खलील अहमद के ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाया था। इसके बाद दूसरी गेंद पर वह अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे। वह चार रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर क्रीज पर हैं।