ईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से था। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी।
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ। यह राजस्थान की टीम की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक रन से हराया था। वहीं, दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 16 अंक हैं। दिल्ली का अगला मैच 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी में है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मई को ही चेन्नई सुपर किंग्स से चेपॉक में भिड़ेगी।
सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी
राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। 14 ओवर के बाद राजस्थान ने तीन विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन 38 गेंद में 79 रन और शुभमन दुबे छह गेंद में 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान को 36 गेंद में अब 74 रन की जरूरत है। पिछले दो ओवर में 35 रन बने हैं और राजस्थान की टीम ने वापसी की है।