Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सीएचसल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया. इस भर्ती के उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकता है.
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ओएसएससी की ओर से कुल 671 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. ये नियुक्तियां सरकार के अलग अलग विभागों में होंगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आपको द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) की
जान लें जरूरी तारीखें
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) की ओर से निकाली गई भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई निर्धारित है. इच्छुक अभ्यर्थी इससे पहले आवेदन कर दें.
योग्यता व आयुसीमा
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) की इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का बारहवीं (10+2)पास होना जरूरी है. इसके अलावा कई अतिरिक्त योग्यताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है. इन भर्तियों के आयुसीमा के बारे में भी डिटेल्स जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. आयुर्वेदिक असिस्टेंट के पद के लिए अभ्यर्थी का साइंस से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना एक जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) में निकले पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
स्टेप 1- सबसे पहले कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दिए गए OSSC recruitment 2024 पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां पर मांगे गई जानकारियां भरें.
स्टेप 4- इसके बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
स्टेप 5- जरूरी दस्तावेज सबमिट करें.
स्टेप 6- सबसे आखिरी में प्रिंटआउट सेव कर लें.