सत्याजीत घोष.रायगढ़। CG Board Result 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें जिले की दो छात्राओं करुणा कैवर्त और बबीता पटेल ने 10 वीं की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में 10 स्थान हासिल किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Board Result 2024 : 12वीं में टॉप सेवन में बिलासपुर की वेदांतिका शर्मा ने बनाई जगह, परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी
आगे पढ़ाई कर के कलेक्टर बनना चाहती है करुणा
कलेक्टर गोयल ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपकी सफलता ने जिले का मान बढ़ाया है और यह दूसरे छात्रों को प्रेरणा देगी। करुणा कैवर्त, महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल, नंदेली की छात्रा है। करुणा आगे पढ़ाई कर के कलेक्टर बनना चाहती है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ बहन और अपने शिक्षकों को दिया है। विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए करुणा ने आज यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल व परिवार मे हर्ष का माहौल है। बताना चाहेंगे कि परीक्षा परिणामों के अनुसार 10वीं में रायगढ़ जिले का रिजल्ट 76.10 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं में परीक्षा परिणाम 80.03 प्रतिशत रहा।
रायगढ़ में 80.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
बता दें रायगढ़ जिले में 10 वीं की परीक्षा में इस बार छात्राओं का सफलता का प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष 5921 छात्र और 6959 छात्राओं सहित 12880 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 4176 छात्र और 5607 छात्राओं सहित 9783 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 76.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें 70.69 प्रतिशत छात्र और 80.69 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इसी तरह 12 वीं बोर्ड में रायगढ़ जिले में 12 वीं की परीक्षा में इस वर्ष 4057 छात्र और 5709 छात्राओं सहित 9766 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 3065 छात्र और 4734 छात्राओं सहित 7799 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 80.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें 75.81 प्रतिशत छात्र और 83.03 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी सफल छात्रों पूरे जिला प्रशासन की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आने वाले छात्रों से कहा कि आप हतोत्साहित न हो बल्कि दुगुने जोश से आगे कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।