सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सीएम ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि आप सभी के बीच जाकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था ना मैं जल्दी आऊंगा, देखो मैं आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आज मैं आप सब लोगों के बीच में हूं.
मैं सुप्रीम कोर्ट के जज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं,- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से आज मैं आप सभी के बीच में हूं. लोगों से यह निवेदन है हमें सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. 140 करोड लोगों को तानाशाही के खिलाफ लड़ना पड़ेगा. मुझे आप सभी के बीच जाकर अच्छा लग रहा है. सीएम ने कहा कल सवेरे 11:00 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे और उनके दर्शन करने जाऊंगा. फिर कल 1:00 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गईं ये शर्तें
- सीएम केजरीवाल दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे
- केजरीवाल केस के किसी गवाह से नहीं मिलेंगे
- केजरीवाल सीएम दफ्तर भी नहीं जाएंगे
- केजरीवाल किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे
- वह केस पर अपनी भूमिका के बारे में बयान नहीं देंगे
- 50 हजार रुपये का भरना होगा बांड
तिहाड़ से बाहर निकले केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज से 1 जून तक अंतरिम जमानत दिया था। उन्हें रिसीव करने उनकी पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे।