कवर्धा. कॉरोना संक्रमण से बचाव के लिए कवर्धा कलेक्टर अविनाश शरण आर्थिक मदद के लिए सामने आए . जिला में कलेक्टर के इस फैसला को सभी ने सराहा है.
कबीरधाम जिले के कलेक्टर अविनाश शरण अक्सर अपने सरल और सहज मिजाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. जी हां सोशल मीडिया में एक खबर जोरो से चल रही है कि कबीरधाम जिले के कलेक्टर अपनी तनख्वाह का 10% हिस्सा एक साल तक मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कवर्धा कलेक्टर अविनाश शरण ने अपनी तनख्वाह के 10% हिस्सा सीएम रिलीफ फंड को देने का फैसला लिया है. ताकि कोरोना के इस जंग में आर्थिक रूप से प्रदेश और देश की जनता को मदद मिल सके.