साइबर अपराधों पर लगाम लगाने सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 28,200 मोबाइल फोन बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही इन हैंडसेट से जुड़े 20 लाख मोबाइल नंबरों की दोबारा जांच करने के लिए भी कहा गया है।
संचार मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि ये कार्रवाई विभागों के बीच मिलकर की जा रही है. इसमें दूरसंचार विभाग (DoT), गृह मंत्रालय (MHA) और राज्य पुलिस शामिल हैं। गृह मंत्रालय (MHA) और राज्य पुलिस ने जांच में पाया कि 28,200 मोबाइल हैंडसेट साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. फिर दूसरसंचार विभाग ने जांच की और पाया कि इन मोबाइल फोन से 20 लाख नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
दूरसंचार विभाग से पहले भी उठाया था ये कदम
सरकार का कहना है कि ये कदम लोगों की सुरक्षा और डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं. दूरसंचार विभाग ने इससे पहले भी मंगलवार को एक ऐसे फोन नंबर को बंद कर दिया था जिसका इस्तेमाल फाइनेंशियल स्क्रैम में किया जा रहा था। इन फोन से जुड़े 20 लाख मोबाइल नंबरों की तुरंत दोबारा जांच करने के लिए भी कहा गया है. दोबारा जांच में नंबर सही नहीं पाए जाने पर दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को नंबरों को बंद करने का आदेश दिया है।
https://x.com/ANI/status/1788909136408654232