अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन के 59वें मैच में शुक्रवार (10 मई) को गुजरात ने पहले तो 3 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 196 रनों पर रोक दिया.
गुजरात के लिए करो या मरो जैसा था. टीम की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 10 अंक हो गए हैं. इसके साथ गुजरात की टीम अब 10वें से आठवें नंबर पर पहुंच गई है. शुभमन गिल की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में कायम है. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए गुजरात को अभी अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन एक हार भी टीम को नॉकआउट की दौड़ से बाहर कर देगी. वहीं, मौजूदा चैंपियन चेन्नई की 12 मैचों में यह छठी हार है।
जीत के बाद गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में कायम
यह मैच गुजरात के लिए करो या मरो जैसा था. टीम की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 10 अंक हो गए हैं. इसके साथ गुजरात की टीम अब 10वें से आठवें नंबर पर पहुंच गई है. शुभमन गिल की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में कायम है. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए गुजरात को अभी अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन एक हार भी टीम को नॉकआउट की दौड़ से बाहर कर देगी. वहीं, मौजूदा चैंपियन चेन्नई की 12 मैचों में यह छठी हार है. टीम 12 अंकों के साथ अभी भी चौथे पायदान पर बरकरार है.
मिचेल ने 34 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए