मनेंद्रगढ चिरमिरी | Unique Tradition: मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिला के खड़गंवा ब्लाक ग्राम पंचायत दुग्गी में एक अनोखा परंपरा देखने को मिला यहां ग्राम वासी एकजुट होकर ग्राम में एक स्थान पर पहुंचकर पेड़ के नीचे भगवान भोलेनाथ एवं नाग देवता पूजा करते नज़र आए।
व्हिओ — आपको बता दें कि ग्राम खड़गंवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दुग्गी के ग्रामवासी फसल अच्छा होने के लिए एकजुट होकर अपने -अपने घरों से बाटी में धान और दो -दो रोटी लेकर ग्राम के अन्य स्थान पर पहुंचकर सभी ग्राम वासी पेड़ के नीचे भगवान भोलेनाथ व नाग देवता का पूजा अर्चना करते हैं ग्रामवासी प्राचीन सभ्यता को मानते हुए इस परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।ग्रामवासी धान की बाटी को लेकर सभी पेड़ के चारो तरफ घूमते हुए अपने ईस्ट देवता का पूजा करते हुए धान को चारो तरफ चढ़ाते हैं और मन्ता मांगते हैं की आने वाले फसल के बरसात अच्छी हो जिससे हमारी फसल की पैदावार अधिक हो सके।उसके बाद ग्रामवासी अपने अपने धान की बाटी से धान निकाल कर ग्राम के बैगा को दान करते हैं। बकरे का बली देकर सभी ग्रामवासी उसका प्रसाद ग्रहण करते है।उसके साथ ही अपने परम्परा को आगे बढ़ाने का आव्हान किया जीता और सभी भगवान भोलेनाथ व नागदेता पूजा अर्चना करते हुए सभी अपने घर के लिए रवाना होते हैं।ग्राम पंचायत दुग्गी के ग्रामवासियों की बरसात अच्छी होने से धान की खेती होने की एक अनोखी परंपरा हैं।
जय राम बताते हैं कि हमारे यहां महादेव की पूजा है हमारे परंपरा पूर्वज किया जाता है हमारे गांव के लोग बहुत दिनों से पुराना यह पहला मूड लेते हैं यहां से पूजा होने के बाद अपने-अपने घर की पूजा करते हैं खोजी चढ़ाते हैं इसके बाद नगर से जुताई करते हैं जिससे अच्छी खेती होती है
घर-घर धान लेकर आते हैं यह मूड लेने के लिए आते हैं मुठ लेने के बाद जो धान बचेगा उसे घर ले जाएंगे उसे अपने खेतों में बोते हैं।
विजय सिंह बताते हैं कि महादेव नागदेव घर से धन लेकर आते हैं पूरे गांव को लोगों को इकट्ठा होकर भूमि की पूजन करते हैं जो धान बचत है उसे घर-घर ले जाते हैं जैसे खेती शुरुआत करते हैं उसे समय उसे धान की पैदावार के लिए पूजा की जाती है।