छतरपुर | MP NEWS : मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है. गर्मी में इंसानों के साथ जानवरों का भी गला सूख रहा है। इसी के चलते प्रदेश के खजुराहो में जंगल से शहरी क्षेत्र में पानी पीने आई नीलगाय कुएं में गिर गई. घटना की जानकारी सरपंच ने वन विभाग को दी।
बता दें कि यह मामला खजुराहो के पास गोरा पंचायत के एक खेत में बने कुएं की है। जहां एक नीलगाय कुएं में पानी पीने आई और उसी में गिर गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच ज्योति मिश्रा को दी उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों के सहयोग से नील गाय का सुरक्षित तरीके से रेसक्यू किया गया बताया जा रहा है कि वन विभाग से लगे क्षेत्र होने के कारण अक्सर गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में जंगली जानवर इस तरह खेतों के आसपास पहुंच जाते है। जिसके चलते काई बार इस तरह की घटना देखने को मिलती है।