Fourth Phase Voting 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. तीसरे चरण का मतदान 13 मई को होना हैं. जिसके लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जायेगा। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की चार, आंध्र प्रदेश की 25 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होनी है.
जानकारी के मुताबिक इस चरण में दस राज्यों की करीब 96 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें 1717 कैंडीडेट चुनावी मैदान में हैं. आइये जानते हैं कि किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग होने जा रही है. बता दें, मोदी सरकार के पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व सीएम, एक एक्टर और दो क्रिकेटर समेत 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.