रायपुर। पीएल पुनिया रायपुर प्रवास के दौरान कोरोना पाॅजिटिव क्या निकल गए, विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है। एक तरफ विपक्ष कांग्रेस सरकार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के लिए ललकार रही है, तो सत्तापक्ष भी बराबर पलटवार कर रही है। रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जहां इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है, तो कांग्रेस भी जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।
प्रदेश में सत्तापक्ष की खिंचाई के लिए विपक्ष के पास कोई बड़े मुद्दे नहीं है, जिससे सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा सके, लिहाजा छोटे-छोटे मसलों को ही कुरेदकर भाजपा, कांग्र्रेस को उलझाने का प्रयास करती रहती है। इस बार फिर भी भाजपा के हाथ एक बड़ा मामला लग गया है, क्योंकि यह महामारी अधिनियम के तहत आता है। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने जांच कराने के बाद आइसोलेशन की जगह यात्रा की और बड़ी तादाद में वीआईपी से लेकर आम लोगों से मेल मुलाकात की है। इससे संक्रमण का खतरा स्वाभाविक तौर पर बढ़ गया है।
इसी मुद्दे को भाजपा नेता और रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद भुनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कांग्रेस प्रभारी पुनिया को धुरी बनाकर उन्होंने कांग्रेस को घेरने की एक कोशिश की है, जिसके बदले उन्हें सत्तापक्ष का पलटवार भी झेलना पड़ रहा है। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी पलटवार करते हुए कहा कि श्रीचंद जी पहले अपने गिरेबान में झांक लें, अपने शपथ ग्रहण में आपने क्या स्थिति की थी।