तेलंगाना। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद से भूख हड़ताल पर जाने वाले तेलंगाना के किसान बुसा कृष्णा राजू की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है।
ट्रंप (US President Donald Trump) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजू पिछले कुछ दिनों से अनशन कर रहे थे, वह कई दिनों से सोए नहीं थे। वह ट्रम्प के ठीक होने के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे थे। लेकिन इस प्रक्रिया में उनकी मृत्यु हो गई।
राजू ने पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रिय पति डोनाल्ड ट्रम्प की छह फुट की प्रतिमा बनाई थी। वह लगातार इस प्रतिमा की पूजा कर रहे थे । राजू (Farmers of Telangana Busa Krishna Raju) ने पिछले साल 14 जून को अपने जन्मदिन पर डोनाल्ड ट्रम्प की मूर्ति बनाई थी। राजू को पता था कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इसलिए वह बहुत खुश था। इतना ही नहीं, राजू हमेशा अपने साथ ट्रंप की फोटो लेकर जाता था।
उन्होंने आगे कहा, डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना परीक्षण के बाद राजू बहुत दुखी था। कई रात वह न सोता था और न ही खाता था। वह उसके ठीक होने की लगातार प्रार्थना कर रहा था। वह पिछले चार-पांच दिनों से यह सब कर रहा है। रविवार दोपहर को कार्डियक अरेस्ट से राजू की मौत हो गई। राजू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डाई हार्ड फैन थे।