बेमेतरा | CG NEWS: बेमेतरा जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार शाम को तेज गर्जना रफ्तार हवाओं के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि ने दस्तक दी। हवा इतनी तेज थी कि कई पेड़ की टहनियां टूट कर गिर पड़े। ओलावृष्टि और बारिश से कुछ समय के लिए ऐसे लगने लगा था कि मानसून एक माह पहले क्षेत्र में आ पहुंचा है।
लगातार दो दिनों से बारिश एवं ओलावृष्टि से आम जनों का आवागमन थम सा गया था। लोग अपने मंजिल के लिए निकले हुए थे लेकिन तेज बारिश के चलते जहां तहां स्थान मिलने पर ठहर सा गया। लोगों में मानना है कि अक्षय तृतीया अक्ति पर्व के बात से ही किसानों का खेती से संबंधित कार्य प्रारंभ हो जाता हैं। बारिश अधिक होने के कारण कई घंटे तक जिले सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रभावित रही।
वही शादी विवाह वाले घरों में अवस्था का आलम देखा गया। बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है जहां अधिकतर किसान कृषि पर आधारित है और खरीफ की फसल के बाद जिला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रवि की फसल भी अधिक मात्रा में किसानों के द्वारा लगाई गई है, जिसमें धान की फसल प्रमुख है।
शनिवार और रविवार को हुए बारिश एवं ओलावृष्टि से रवि फसल धन की फसल पूरी तरह प्रभावित हो गई है। रवि फसल के लिए मई जून का महीना महत्वपूर्ण होता। हैक्योंकि इसी महीने में धान बाली तैयार होने का समय होता है, ऐसे में असमय बारिश का होना कहीं ना कहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिखाई देने लगा है।