ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Head coach of Team India : इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने वाला है। BCCI ने अब नए हेड कोच के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, इस दिन भिड़ेगी भारत-पाक की टीम
BCCI ने हेड कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा, “BCCI ने सोमवार (13 मई) को सीनियर मेन्स टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पद के लिए आवेदन 27 मई, 2024 को शाम 6 बजे तक यहां दिए गए लिंक पर जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का मूल्यांकन शामिल होगा।”
Head coach of Team India राहुल द्रविड़ हेड कोच पद के लिए नहीं करेंगे अप्लाई
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बयान दिया था कि, अगर राहुल द्रविड़ को हेड कोच के पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड फिर से हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। ऐसे में टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म होगा।
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया भले एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी।