गरियाबंद-बदले हुए मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। लगातार तेज धूप फिर बारिश और मौसम में नमी होने से लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, उल्टी, दस्त, पेट दर्द सहित वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं।ज़िला अस्पताल में मंगलवार शाम मलेरिया के सात पीड़ित बच्चों को भर्ती किया गया जिनका उपचार जारी है ज्ञात हो कि बदलते मौसम के चलते जहां विभिन्न प्रकार की बिमारिया अपना पैर पसार रही है वही दुर्गम पहाड़ियो के ऊपर बसा ग्राम ओड़ जोकि मुख्य मार्ग से काफ़ी दुर्गम वनांचल क्षेत्र में बसा है वहाँ के 6 छोटे छोटे बच्चों सहित सात लोग को जो मलेरिया से पीड़ित थे जिन्हें मंगलवार शाम को ओड की मितानीन के साथ निजी वाहन से गरियाबंद ज़िला अस्पताल लाया गया है, गौरतलब है कि मुख्य मार्ग काफ़ी दूर काफ़ी उचाइयो पर पहाड़ के ऊपर बसा ग्राम आमामौरा ओड़ में प्रारंभ से ही शुद्ध पीने की पानी की कमी देखा गया है ऐसी स्थिति में वर्तमान समय में बदल रहे मौसम के चलते गर्मी सर्दी और बरसात से गंदगी और मच्छर ज़्यादा पनपे लगे है इन्ही सब स्थितियों के चलते ग्राम ओड़ के दुकालू 22 वर्ष तुलेश्वर 18 वर्ष धनेशवरी 14 वर्ष कौशलिया 13 वर्ष राजकुमारी 3/5 वर्ष अमृता 3 वर्ष और रामशीला 12 वर्ष जो सभी विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज से है उन्हें मलेरिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को ओढ़ की मितानीन बसंती बाई ने गरियाबंद ज़िला अस्पताल ला के भर्ती किया है जिनका उपचार जारी है