रायपुर। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में नया कानून बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिसेक लिए आज उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक हुई. कृषि मंत्री चौबे ने इस विषय में कहा कि कृषि राज्य का विषय है. हमे इस पर कानून बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. किसानों को आगे भी 25 सौ समर्थन मूल्य मिलता रहेगा. जिसेक लिए बैठक में चर्चा भी की गई है.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बैठक के बाद कहा कि कृषि राज्य का विषय है और हमें इस पर कानून बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. केंद्र के कानून को कैसे लागू करना है ये बाद की बात है, हम छत्तीसगढ़ में कृषि का कानून बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट बनाकर कैसे लागू किया जा सकता है इस पर अगले बैठक में बात होगी. इन कानूनों से किसानों के हितों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ में कानून बनाया जाएगा.