शिमला | Nomination Withdrawal Last Day: हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने नामांकन वापसी के लिए 17 मई आखिरी तारीख तय की है. ऐसे में तीन बजे तक नामांकन वापसी के साथ ही चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कितने उम्मीदवार चुनावी रण में होंगे, इसको लेकर आज तीन बजे तस्वीर साफ हो जाएगी. चुनाव आयोग ने नामांकन वापसी के लिए 17 मई आखिरी तारीख तय की है. ऐसे में तीन बजे तक नामांकन वापसी के साथ ही चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख दी थी. इसके बाद 15 मई को छंटनी के बाद 4 लोकसभा सीटों के लिए 40 प्रत्याशियों और 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनावों के लिए 25 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं.
कांगड़ा जिले में 11 नामांकन सही
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा संसदीय सीट पर छंटनी के बाद 23 में से 11 नामांकन सही पाए गए. मंडी लोकसभा सीट पर 22 में से 10, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 20 में से 12 और शिमला लोकसभा क्षेत्र में 15 में से 7 नामांकन सही पाए गए हैं. वहीं, प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों, लाहौल-स्पीति, कुटलैहड़, गगरेट, धर्मशाला, सुजानपुर और बड़सर में उपचुनाव होने जा रहे हैं. इन सीटों पर छंटनी के बाद 25 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं.