नई दिल्ली | Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई चाय बना रहा हैं तो कोई चाय की दूकान में चौपाल लगा रहा हैं. तो कोई आम जनता के घर जाकर उनके साथ भोजन का स्वाद चख रहा हैं. इसी बीच लोकसभा के चुनावी समर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रैली खत्म कर वहां से निकले तो अचानक न्यू मुंबा देवी कटिंग सैलून पर पहुंच गए. जैसे ही कांग्रेस के कद्दावर नेता का काफिला एक छोटी सी बाल काटने वाली दुकान के बाहर रुका हर कोई हैरान रह गया.सैलून मालिक मिथुन समझ ही नहीं पा रहा था कि राहुल गांधी जैसा नेता उसकी दुकान पर आखिर कर क्या रहा है, ये कहना है खुद राहुल की दाढ़ी बनाने वाले मिथुन का. राहुल गांधी के आने की बात उनको पता ही नहीं थी. अचानक एक बड़े नेता को अपने सैलून पर देखकर वह सकपका गए.
ताजा मामला रायबरेली का है.अपनी चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने एक छोटे से सैलून पर जाकर अपनी दाढ़ी ट्रिम करवाई. रातों-रात मिथुन नाम का वह शख्स, जिसने राहुल की दाढ़ी बनाई थी, वह फेमस हो गया. मिथुन ने बताया कि राहुल के जाने के बाद उनके जानने वालों की कॉल्स की जैसे बौछार सी आ गई थी. देर रात तक दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनको फोनकर शाबाशी दी. हालांकि मिथुन खुद भी राहुल गांधी जैसे बड़े नेता से मिलकर बहुत खुश थे. उन्होंने बताया कि उनके काम से कांग्रेस नेता इतने खुश हुए कि उसाक 1 हजार रुपया उनको दिया. हालांकि राहुल गांधी को अपनी दुकान पर देखना मिथुन के लिए सपने जैसा था. उन्होंने कहा कि बहुत ही सहजता से राहुल ने उनसे बात की. राहुल गांधी उनकी दुकान में करीब आधे घंटे तक रुके. मिथुन ने राहुल गांधी के साथ बिताए एक-एक पल का जिक्र किया और उनके बीच हुई बातों के बारे में भी बताया.
मिथुन ने बताया कि राहुल गांधी बातचीत में बहुत सहज थे. वह उसकी दुकान में मौजूद कुर्सी पर बैठ गए और बोले मुझ पर कौन सी दाढ़ी अच्छी लगेगी. तो उन्होंने झिझकते हुए कहा कि आपकी दाढ़ी वैसे तो 5-6 नंबर है, आप कहें तो 1 नंबर बना दूं. मिथुन ने कहा कि राहुल को अपनी दुकान में देखकर वह घरबा गए थे. उनकी दाढ़ी बनाने के लिए उनको बहुत ही हिम्मत जुटानी पड़ी. जब जाकर वह उनकी दाढ़ी ट्रिम कर सके.