भोपाल | MP News: राजधानी भोपाल में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आईएसबीटी बस स्टैंड पर नगर निगम अमले ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान गन्ने की चरखी, चाय और पान के ठेले हटाए गए। इसके साथ ही वाहन रिपेयरिंग दुकानों से भी सामान जब्त किया गया।
वहीं, दुकानों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन निगम की सख्ती के चलते दुकानदारों की एक न चली। दरअसल, राजधानी भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड परिसर एवं सड़क किनारे अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बनती थी। इस वजह से कई बार राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते निगम ने मंगलवार को भी कार्रवाई की थी।
इसी क्रम में बुधवार को भी निगम कार्रवाई के लिए मैदान में उतर आई थी। निगम के अतिक्रमण दस्ते और बीसीएलएल अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आईएसबीटी के आसपास स्थिति सभी वेंडर्स को समझाइश दी गई कि वे प्राइवेट पार्किंग में ही अपनी गाड़ियां खड़ी करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।