देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थानों में से एक हैं। पत्रकारिता और कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करने में दिलचस्पी रखने वाले ज्यादातर युवा यहां से डिग्री हासिल करना चाहते है। अगर आप यहां से पढ़ नहीं सके, लेकिन यहां नौकरी करने का मौका जरूर आपके पास है
आईआईएमसी में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2024 निर्धारित की गई है. कैंडिडेट्स इस दिन शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं
असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है. आवेदकों ने NET या समकक्ष परीक्षा पास की होगा. इसके अलावा उनके पास कम से कम तीन साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इसकी डेट और टाइम के बारे में जानकारी सही समय पर आवेदकों को दी जाएगी. बता दें कि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होने जा रही है. इन पदों पर शुरुआत में एक साल (दो सेमेस्टर) के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस, आईआईएमसी के प्राधिकारियों और स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन मिलने की लास्ट डेट तक 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईआईएमसी में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. संस्थान ने नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित कॉलेज कैंपस के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर आवेदन मांगे हैं
ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अपना अपडेटेड रिज्युमे और आवेदन फॉर्म भरकर ईमेल करना होगा. संस्थान का मेल एड्रेस है- [email protected]
इसके अलावा उम्मीदवार जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका उल्लेख जरूर करें