आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उनके आरोपों के बाद से ही सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार फरार चल रहे हैं। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उन्हें कहां-कहां पर चोट लगी है।
ति मालीवाल की मेडिकल में रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट है और राइट आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं। स्वाति मालीवाल के शरीर पर कुल चार जगह चोट के निशान हैं। इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में किसी हथियार से मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वाति जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने बताया था कि उनके सिर पर चोट मारी गई। इसके बाद वो गिर पड़ीं, जिसके बाद पैरों से उनके पेट में, पैर में, पेल्विस पर और चेस्ट पर मारा गया।
जारी हुआ दूसरा वीडियो
बता दें कि थोड़ी देर पहले ही स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल को सीएम आवास से बाहर निकालते हुए दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सीएम आवास से बाहर निकलते समय स्वाति मालीवाल बिल्कुल आराम से आती हुई दिख रही हैं। बाद में उन्होंने नौटंकी करते हुए खुद के साथ मारपीट करने का दावा किया है।