राजनांदगांव | Rajnandgaon Lok Sabha seat: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। राज्य की कुल 11 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुआ। पहले चरण में, 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ, जहाँ वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरे चरण में, 26 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें भी मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला।
राजनांदगांव लोकसभा सीट
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जिस सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी. वह लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव रहा. यहां कांग्रेस ने सबसे बड़ा चुनावी दांव खेला और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतार दिया. भूपेश बघेल दुर्ग के पाटन से विधायक हैं. बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय को टिकट दिया. राजनांदगांव लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां से पूर्व सीएम रमन सिंह भी सांसद रहे.