कांकेर में घर में घुसा जहरीला सांप तो पालतू कुत्ते डेजी ने इस तरह बचाई अपने मालिक की जान, आप भी देखें वीडियो
कांकेर। CG VIDEO : रखवाला का नाम सुनते ही हमें सबसे पहले कुत्ते का नाम ही याद आता है, कुत्तों को उनकी असीम वफादारी और अपने मालिकों की रक्षा करने की इच्छा के कारण ‘मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त’ भी माना जाता है। हम कुत्तों की ऐसी अनगिनत कहानियाँ सुनते हैं जो बिना कुछ सोचे-समझे अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। वहीं एक ऐसा ही मामला कांकेर जिले से सामने आया है, यहां ग्राम माटवाडा में रोशन साहू के पालतू कुत्ते डेजी ने सांप से भिड़कर अपने मालिक की जान बचाई है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि घर में घुसे हुए सांप से अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना वह सांप से भीड़ गया।
बताया जा रहा है कि डेजी ने इसके पहले भी अपनी जान खतरे में डालकर अपने मालिक की जान तब बचाई थी, जब एक जंगली भालू घर में घुस आया था। डेजी ने घर में घुस आए भालू को घर से बाहर खदेड़ा जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई। इसलिए कुत्ते को एक वफादार जानवर कहा जाता है।