जबलपुर | MP News: जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके गंजीपुरा में आग की ऊंची- ऊंची लपटों को देखकर हर कोई सहम गया। दरअसल आग की यह लपटें गंजीपुरा में संचालित चीप बैग हाउस के शोरूम से निकल रही थी, इस शोरूम से बैग और पर्स का कारोबार होता है।
ज्वलनशील सामग्री भरे होने के चलते शोरूम में भड़की आग ने लपटों का रूप ले लिया और आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्नि हादसे में चीप बैग हाउस के अलावा उसी से लगे हुए स्मार्ट फैशन और लेडीज कॉर्नर शोरूम में भी आग भड़क उठी। देखते ही देखते कुछ ही पलों में आग में विकराल रूप ले लिया जिससे इलाके में अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई मौके पर पहले तीन गाड़ियां पहुंची उसके बाद चार और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के जरिए आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नाकाफी साबित हुई उसके बाद नगर निगम के हाइड्रोलिक फायर फाइटर को मौके पर बुलवाया गया जिसके जरिए आग पर काबू पाया गया।
गंजीपुरा इलाके की पहचान शहर के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के रूप में होती है। शहर का पुराना बाजार होने के चलते गलियां काफी संकरी है जिसके चलते आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस अग्नि हादसे में 50 लाख से भी ज्यादा के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस भीषण अग्नि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने पहले बैग हाउस को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दो अन्य शोरूमों में भी आग भड़क उठी।